- विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव 2024 25 सेजेस तिफरा में संपन्न हुआ
- इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिकजी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक रहे
बिलासपुर , 15 दिसम्बर , campussamachar.com, बिल्हा विकास खण्ड में- युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति की ओर सकारात्मक एवं प्रतिबद्ध प्रयास करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाता है, युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्वामी विवेकानंद जी का व्यक्तित्व हम सभी को सदैव प्रतिबद्ध एवं जागरूक प्रयास करने के लिए प्रेरणा देता है, युवाओं के उत्थान से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है, उक्त बातें अपने उद्बोधन के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कहीं। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि श्री विष्णु देव साय जी की सरकार के सुशासन के एक वर्ष के दौरान युवा हितों का विशेष कर ख्याल रखा गया है। लोक सेवा आयोग और व्यापम की परीक्षाओं की भर्ती में पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया संपन्न की जा रही है।
bilaspur school news : स्कूल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष कर ध्यान दिया जा रहा है। जिला स्तर के लिए विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि श्री धरमलाल कौशिक एवं अतिथि गणों ने पुरस्कार एव प्रमाण पत्र प्रदान किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सेजेस तिफरा की ओर से मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।आगामी दिवसों में छत्तीसगढ़ खेल और युवक कल्याण विभाग के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रत्येक विकासखंड से विविध विधाओं में प्रथम स्थान पाने वाले भाग ले सकेंगे। स्थानीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम सत्र में मां सरस्वती की वंदना के पश्चात विकासखंड युवा उत्सव में विविध विधाओं में विद्यार्थियों एवं युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
bilaspur news today : एकल नृत्य में कुमारी प्रियांशी सेजेस लाल बहादुर बिलासपुर की छात्रा, हायर सेकेंडरी साल करमा की छात्रा संजना गोस्वामी ने एकल गीत, चित्रकला में रतनपुर महाविद्यालय के राजकुमार खैरवार, लाल बहादुर शास्त्री आत्मानंद विद्यालय के गौरव द्विवेदी तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में,कहानी लेखन कृष साह सेजेस तिफरा, कविता लेखन में शिवांगी सिंह गुरु घसीदास विश्वविद्यालय, सामूहिक गीत में मुकेश राजपूत एवं साथी, हस्तशिल्प में सेजेस तिफरा उ मा शाला की जूली ठाकुर, विज्ञान मॉडल में सेजेस तिफरा की नेहा प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए चयनित हुए।
bilaspur news : उक्त समस्त विधाओं में विकासखंड स्तर पर प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल में शामिल प्राचार्य गण, श्रीमती गायत्री तिवारी, श्रीमती मीना सिंह, श्री कश्यप, श्रीमती किरण डिगवेकर एवं अन्य को भी सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण में बिल्हा बीईओ श्रीमती सुनीता ध्रुव ने आयोजन में शामिल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए संकुल तिफरा एवं सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल पदाधिकारी श्री बलराम देवांगन, रितेश अग्रवाल, पार्षद श्याम कार्तिक वर्मा, संजय सिंह, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईश्वर साहू, कृष्णा कश्यप,हरिराम प्रजापति,हरिश साहू, रविन्द्र पाटनवार, राघवेन्द्र झा, पदाधिकारी, तखतपुर बीईओ श्री बैरागी एवं एबीईओ श्रीमती संगीता कोसरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। निर्णायक के रुप मे श्रीमती गायत्री तिवारी प्राचार्य कन्या सरकंडा श्रीमती डॉक्टर मीना सिंह प्राचार्य लिमतरीश्री आर नारंगे प्राचार्य हरदी कला डॉक्टर जगदीश कुलदीप प्रधान पाठक लिमतरी श्रीमती किरण डिगवेकर शैक्षिक समन्वयक जया हरणगांवकर रहे.
कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता जय कौशिक एवं प्रतियोगिता में संचालन श्रीमती सष्मिता शर्मा द्वारा किया गया आभार व्यक्त श्रीमती दीप्ति गुप्ता सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया।
cg school news today : आयोजन को सफल बनाने में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश अग्रवाल, बीआरसीसी श्री डीपी चंद्राकर, शहरी स्त्रोत समन्वयक वासुदेव पांडे, सेजेस तिफरा के प्राचार्य डा विश्वनाथ कश्यप , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनीता मिश्रा , रविदुबे , रिता सिंह,सुमन शुक्ला, रंजना जायसवाल,सविता त्रिवेदी, रजनी गंधा बेहार,मधुलिका त्रिपाठी, सुमन राय,बबीता सिंह,इंदु शर्मा, कृष्णा तिवारी,हिमाशु पुनवा ,डा मिलिन्द भानदेव, निखिल कौशिक,विनोद अहिरवार, अरुणा नर्मदा,सरिता सांडिल्य, ज्योति,तिवारी, रेणुका तिवारी मेडम,रामकुमार सोनी, कृष्णा साहू, द्वारिका सिंह, समस्त स्टाफ, तिफरा संकुल समन्वयक सुनील पांडे, रंजीत बनर्जी ,संकुल समन्वयक केशव वर्मा,संतोष पात्रे, संदीप दुबे, अजय सिंह, मनोज सिंह ठाकुर, मनोज खांडे, देवनारायण यादव, राकेश शुक्ला, अनिल शर्मा, आशीष वर्मा, प्रभात मिश्रा, आशा कवंर,दीप्ति अल्फ्रेड, साधे लाल पटेल, राजेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र राय, गजानन जोशी, विकास साहू, सुशील कैवर्त्य, प्रमोद कौशिक, आकाश वर्मा, दिलेश्वर कंगन, राकेश मौर्य, योगेंद्र वर्मा, पन्नालाल कौशिक, महेंद्र उपाध्याय, क्रांति वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा ,अतिकांत राही, समीर शुक्ला, विजय तिवारी मनोज ओढ़र, सत्यवान वर्मा परदेसी निर्मलकर, वीरेन नेताम, पुन्नी दास मानिकपुरी, द्वारिका कश्यप अनिल तिवारी, नंद कौशिक, संजय यादव अखिलेश जोशी, मनहरण ,सुधीर यादव, राजेंद्र साहू, परदेसी निर्मलकर आदि ने विशेष योगदान दिया।