लखनऊ, 11 दिसम्बर , campussamachar.com, विभिन्रून सामाजिक संगठनों के साथ रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) के तत्वावधान में ख्यातिलब्ध कानूनविद , विधिवेत्ता , अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की। प्रदर्शन कारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र पदाधिकारी एकत्रित होकर बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रायोजित सनातन समाज के लोगों पर किये जा रहे प्राणघातक हमला , लूटपाट व दंगा को लेकर काफ़ी मुखर दिखे और भारत सरकार से तत्काल बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की।
अधिवक्ताओं का कहना था कि , सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार सरकार संरक्षित बंगलादेशी आतंकियों द्वारा सनातन धर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है उनके कार्य स्थलों को लूटा जा रहा है महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है। सनातन समाज के लोग आतंक के साए में जिंदगी जीने को विवश हैं।
प्रदर्शन कारी अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से मांग किया है कि बांग्लादेश के खिलाफ आर्थिक व सामरिक नाकेबंदी कर बंगलादेश को नेस्तनाबूद करने का प्रभावी कदम उठाएं ताकि वहां के सनातन समाज की जानमाल की सुरक्षा की जा सके। आयोजित प्रदर्शन में सोसायटी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष शोमेश वर्धन सिंह एडवोकेट व विधिवेत्ता छोटेलाल यादव ने भी अपने विचार रखे .
आयोजित प्रदर्शन के प्रमुख रूप से सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , करुणा शंकर त्रिपाठी , कानूनविद आशीष अग्निहोत्री , वरिष्ट अधिवक्ता बालकेश्वर श्रीवास्तव , संजय शुक्ल , हरीश जी , कुमार सम्भव एडवोकेट , संघ विचारक विपिन सिंह , पवन सिंह , जितेंद्र सिंह रानू , अनिल मिश्र एडवोकेट , संघ चिंतक अनिल त्रिपाठी एडवोकेट , नृपेंद्र सिंह कलहंस एडवोकेट व समाजसेवी अजय श्रीवास्तव अज्जू समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।