- लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय, महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया एवं समस्त कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं .
लखनऊ , 8 दिसंबर , campussamachar.com, बैसवारा महाविद्यालय लालगंज रायबरेली ( Baiswara P.G. College Lalganj Raebareli ) से कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत डॉ कुंदन कुमार की प्रोन्नति एसोसिएट प्रोफेसर पद पर संपन्न हुई l डॉ सत्तेद्र कुमार सिंह, डॉ एस ए आर आविदी,डॉ नवीन कुमार विश्वकर्मा, डॉ संजीव कुमार मिश्रा की प्रोन्नति एकेडमिक लेवल 10 से एकेडमिक लेवल 11 पर संपन्न हुई .
महाविद्यालय ( Baiswara P.G. College Lalganj Raebareli ) के प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव, महाविद्यालय ( Baiswara P.G. College Lalganj Raebareli ) के पूर्व प्राचार्य एवं प्रबंध समिति के सदस्य, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह मुन्ना, लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय, महाविद्यालय के आइ.क्यू.ए.सी. के समन्वयक, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, लुआक्टा जिला महामंत्री, प्रोफेसर बी के भारद्वाज महाविद्यालय इकाई के लुआक्टा प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रभारी,डॉ.रमेश चंद्र यादव, महाविद्यालय इकाई के कोषाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. सभी प्रोन्नत साथियों को लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय, लुआक्टा महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया एवं समस्त कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं .