बहराइच, 01 दिसंबर , campussamachar.com, भारत नेपाल सीमावर्ती सनातन समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आज देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर के परिसर मे आक्रोश सभा का आयोजन कर बांग्लादेश में सनातनधर्मी हिन्दुओ के खिलाफ लगातार जारी अत्याचार की कड़ी भर्त्सना करते हुए भारत सरकार से इस पर प्रभावी हस्तक्षेप की जाने की मांग की है । सनातनधर्मियो ने बांग्लादेशी कठपुतली सरकार को चेताया है यदि हिन्दुओ पर सरकार प्रायोजित अत्याचार बंद ना हुआ तो उन्हें दुष्परिणाम भुगतना होगा।
देव संस्कृति इंटर कॉलेज में आयोजित आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए संघ विचारक प्राचार्य ब्रिज नरेश श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओ पर इस्लामिक कट्टरपंथीयो की ओर से हमले ,हत्या,लूट, आगजनी व महिलाओं पर हो रहे मानवीय अत्याचार की घटनाएं लगातार घट रही है इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए भारत सरकार को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए तथा इस ओर वैश्विक समर्थन भी जुटाना चाहिए ।संघ चिंतक विद्या भारती परिवार से जुड़े प्राचार्य अनुज सिंह ने कहा कि कट्टरपंथी ताकते लगातार हमारे देश को खंडित करने का प्रयास कर रही है हमे संगठित एवं सचेत रह कर विधर्मियों की नापाक साज़िश को नाकाम करना होगा तभी हमारा परिवार धर्म एवं देश मजबूत बना रह सकेगा.
विद्यालय प्रबंधक महामना मालवीय मिशन (अध्यक्ष)संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक ताकते लव जिहाद, लैंड जिहाद व ड्रग्स जिहाद के माध्यम से देश की एकता व अखंडता को खंडित करने का भरपूर प्रयास कर रही है देश को ग़ज़वाय हिन्द बनाने का नापाक कोशिश कर रहे हैं हमें सचेत रह कर इन्हें मुह तोड़ जवाब देना होगा ऐसा सनातन धर्म की एकता व अखंडता से ही संभव है।
जिला संगठन मंत्री (एकल विद्यालय) राधे श्याम ने संगठन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न आयामो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सनातन धर्मियो से देश व समाजहित मे जाति पंथ व भाषा से ऊपर उठकर सनातन समाज को मजबूत करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए किसान परिषद संयोजक शिवपूजन सिंह ने कठपुतली बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रायोजित सनातन धर्मियो पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए इसपर विराम लगाने के लिए भारत सरकार से प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की तथा देश के एकता व अखंडता के लिए खतरा बन रहे जिहादी ताकतो के खिलाफ भी अभियान चलाए जाने की मांग की ।
धन्यवाद ज्ञापन संच प्रमुख राम रतन साहू ने किया आयोजित आक्रोश रैली को शिक्षाविद रावेंद्र नाथ शर्मा, पर्यावरणविद रुद्रप्रताप मिश्रा,विद्यालय प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख संतोषी प्रसाद,शारीरिक प्रमुख कपिल देव ,संच अध्यक्ष हेमराज वर्मा आदि ने भी आक्रोश सभा को संबोधित कर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर तत्काल पूर्ण विराम लगाए जाने की मांग की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव, राम प्रकट, संच प्रमुख अर्जुन, समाजसेविका नेहा, आरती, रीता राधिका, विनीता समेत गायत्री परिवार, संघ परिवार, बाबा जय गुरुदेव व आर्य समाज से जुड़े सैकड़ों सनातन धर्मी प्रतिनिधि उपस्थित रहे समापन अवसर पर बांग्लादेश मुर्दाबाद व भारत माता की जय तथा वंदे मातरम की जयघोष के साथ आक्रोश सभा का समापन किया गया।