- प्रधान पाठकों से अध्यापन संबंधी चर्चा, की गई आगामी खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा।यू डाईस, अपार आई डी ,परख पर चर्चा की गई।
बिलासपुर, 28 नवम्बर, campussamachar.com, संकुल सिंघरी में रखा गया स्व सहायता समूह की आवश्यक बैठकआज 28 नवम्बर 2024 को संकुल सिंघरी अंतर्गत समस्त प्रधान पाठको एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष वसचिव रसोईया की बैठकआयोजित की गई.
बैठक में संकुल प्रभारी श्रीमती पतान्गो नोन्हा संकुल समन्वयक संतोष पात्रे प्रधान पाठक प्रा. शा. प्रधान पाठक पूर्व माध्य.सभी की उपस्थिती में बैठक संपन्न किया। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। पश्चात् मध्यान्ह भोजन के संबंध में संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई . BEO BRC के मार्ग दर्शन में संकुल केन्द्र सिंघरी के प्रधान पाठक एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव रसोईया को बैठक रखा गया ।
संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने मध्यान्ह भोजन योजना का उचित संचालन पर प्रकाश डाला जिसमें शासन के निर्देशानुसार मीनू के अनुसार भोजन,परोसा जाए हरी सब्जी,दाल फ्लाई, शनिवार मीठा और चना मुंगफली प्रोटीन युक्त भोजन देने को कहा गया।, बर्तन की सफाई ,रसोई कमरा की सफाई खाना बनाने वाली रसोईयों का साफ सुथरा रहने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बच्चों को खाना बैठाकर खाना देना गैस चुल्हे से खाना बनाना, एवं रखरखाव स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। प्रधान पाठकों को समय समय पर मध्यान्ह भोजन की जाँच करने और चखने के लिए रजिस्टर बनाने को कहा गया। जाच समिति बनाने को कहा गया।
इसके अलावा प्रधान पाठकों से अध्यापन संबंधी चर्चा, की गई आगामी खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा।यू डाईस, अपार आई डी ,परख पर चर्चा की गई।
प्रधान पाठक डॉ हीना पाठक, धन सिंह रजवाड़े, डॉ अलोक पाण्डेय, रतनलाल सरोवर, शरद मधुकर, ममता यादव, राजकुमारी श्रीवास्तव सहित महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव व समूह के अनेक लोग बैठक में उपस्थित रहे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया.