बिलासपुर , 11 नवम्बर , campussamachar.com, आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बिल्हा ब्लाक के शिक्षक अपने विभिन्न मांगों मोदी के गारंटी लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने,पूर्व सेवा के गणना कर क्रमोन्नति समयमान वेतन , पुरानी पेंशन देने, व देय तिथि से एरियर सहित मंहगाई भत्ता सहित अन्य मांगो के समर्थन में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के नाम अनुविभागीय अधिकारी , बिल्हा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से निम्न शिक्षक शामिल रहे। प्रांत सह संचालक रजित बेनर्जी, जिला सह संचालक आलोक पांडेय ,आदित्य पांडेय विकास कायरवार अवधेश विमल ब्लाक संचालक साधे लाल पटेल संजय कौशिक ब्लाक सह संचालक सत्यवान विश्वकर्मा मनोज ठाकुर सुशील कैवर्त राजेश गुप्ता रविंद्र बागड़े दिनेश बंजारे योगेंद्र वर्मा गुहाराम सूर्यवँशी जीवन लाल साहू अजय मालवीय उषा कोरी मांडवी देवांगन चंद्रकांत कश्यप हीरासिंह राज पूनम यादव पुरषोतम साहू सकल्प पांडेय उमाशकर तामेश्वर सनाढ्य परमेश्वर बरगाह मंजूषा घनश्याम बुधराम रामकिशोर आशिष यादव संजय यादव राकेश यादव राकेश रूपम उमेद सिंह योगेद राकेश सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।