लखनऊ , 26 अक्तूबर , campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज चौक, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow) में शारीरिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से 22 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक ‘अलग अलग खेलों में नए नियम और उनका क्रियान्वयन’ विषयक पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ I कार्यशाला के आज के मुख्य अथिति बाबू ध्यानचंद जी के सुपुत्र स्वयं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी डॉ. देवेंद्र ध्यानचंद्र जी थे।
5 दिवसीय कार्यशाला में डॉ बैजू अब्राहम, हर्षित हावर्ड लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, डॉ नसीम सिद्दीकी प्राचार्य मुमताज पी जी कॉलेज, डॉ सरिता सिंह अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्रो रश्मि श्रीवास्तव, ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स महाविद्यालय, प्रो सरिता यादव सी एस एन हरदोई, प्रो सीमा पांडेय, नवयुग कन्या महाविद्यालय, प्रो नवनीत कुमार गोला गोकर्ण नाथ, प्रो कल्याणी द्विवेदी एवं मुकेश मिश्र, कालीचरण पी जी कॉलेज, डॉ अभिषेक चौहान, श्री जेएनपीजी कॉलेज, डॉ अश्विन कुमार आदि ने बैडमिंटन एथलेटिक्स, कबड्डी, खोखो, बालीबाल आदि खेलों की फील्ड मार्किंग, खेलने के नियम आदि विषय पर तकनीकी जानकारी दी और प्रैक्टिकली भी सभी प्रतिभागियों से करवाया।
मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र ध्यानचंद्र ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए खेल जगत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। पूरी कार्यशाला में अलग अलग महाविद्यालयों एवं विश्विद्यालय से 67 प्रतिभागी सम्मिलित रहे I समापन सत्र में सभी को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए I अंत में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यशाला को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए कार्यशाला की कन्वेनिर डॉ. चेतना सामंत तोमर तथा सपूर्ण टीम को बधाई दी।