- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए तिफरा स्कूल के बच्चे
बिलासपुर , 15 अक्तूबर, campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा के तीन बच्चों का चयन राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है सभी बच्चों का शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर बच्चे पहुँच सके। संभाग में चयनित खिलाड़ियों में अंडर 14 वर्ष सृष्टि यादव, प्रेरणा यादव,अंडर 17 वर्ष आयु में किरण द्रुव, प्रतियोगिता पेन्ड्ॎ गुरु कुल स्कूल में आयोजित किया गया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी गुरुकुल पेन्ड्रा में आयोजित होगा । कोच मैनेजर प्रशिक्षक डा मिलिंद भानदेव साथ में है.
इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल रविकान्त दुबे, प्रधानपाठिका सुधा दुबे मेडम, व्याख्याता जय कौशिक , निखिल,कृष्णा तिवारी, द्वारिका,कृष्णा, अजिम, पीटीआई हिमांशु पुनवा और स्टाफ सदस्यो ने बधाई दी।