लखनऊ, 11 अक्तूबर , campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट) ने दुर्गा पूजा एवं दशहरे की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है .संगठन के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई की जीत दुर्गा पूजा एवं दशहरे के पावन सुअवसर पर सभी को व शिक्षा जगत से से जुड़े लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगल मय उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की है।
इस अवसर पर जारी अपने बधाई संदेश मे श्री त्रिपाठी ने शिक्षक समाज के नाम जारी एक अपील मे इन दोनो पावन त्योहारो से प्रेरणा लेकर भावी पीढी को सत्य एवं अच्छे मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाने में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया है।