- एक जनवरी 2006 से पहली जुलाई को मिलेगी एक नोशनल वेतन वृद्धि तथा एक जनवरी अथवा एक जुलाई को एक जनवरी 2016 से मिलेगी नोशनल वेतन वृद्धि – ओम प्रकाश त्रिपाठी
लखनऊ, 2 अक्तूबर, campussamachar.com, एक जनवरी, 2006 के बाद 30 जून, 31 दिसंबर को रिटायर होने पर कार्मिकों को एक नोशनल वेतन वृद्धि दिये जाने की व्यवस्था में उनके द्वारा अहरित अंतिम वेतन में एक वेतन नोशनल वेतन वृद्धि प्रदान करने की स्थिति में राशिकरण एवं ग्रेच्युटी भी आंग रित होगी। इसके फलस्वरूप अंतर की धनराशि का आदेश जारी होने की तिथि 12 जून 2024 को करने के साथ ही भुगतान करने के साथ ही भुगतान किये जाने वाले राशि करण के अंतर धनराशि का भुगतान की तिथि से पेंशन से कटौती की जायेगी।
उक्त जानकारी उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जारी आदेश बारह जून 2024 में नोशनल वेतन वृद्धि देने वाले मामले मे लगातार विभाग द्वारा जिज्ञासा करने पर वित्त सामान्य तीन उ प्र शासन ने कल जारी स्पष्टीकरण आदेश मे स्पष्ट करते हुए कार्य वाही करने का निर्देश जारी किया है। श्री त्रिपाठी ने इस जारी आदेश का शीघ्र अमल मे लाये जाने की विभागीय अधिकारियों से माँग की है।