बिलासपुर , 30 सितम्बर , campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो में त्रैमासिक परीक्षा के साथ सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे में बुलिंग क्या है और उसके दुष्प्रभाव और रोक पर परिचर्चा की गई। संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने बुलिग क्या है और इसकी क्या-क्या तरीके हैं बुलिंग का बच्चों पर पढ़ने वाली प्रभाव तथा बुलिंग करने वाले बच्चों की मनोवृत्ति कैसी होती है पर परिचर्चा में बताया गया और उसको रोकने के तरीके से अवगत कराया गया साथ ही शहीद भगत सिंह की 111 वी जयंती पर उनका स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान व देशभक्ति की मिसाल पेश कर देश के आजादी दिलाने में प्राणों का बलिदान दिया गया, उसकी जीवनी बच्चों को बताया गया अंत में सभी ने सभी भगत सिंह को सलामी दी गई।
Tags #campussamachar bagless day bilaspur school news bilaspur school news today campussamachar.com latest bilaspur school news जनपद प्राथमिक शाला जलसो का समाचार
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन