देहरादून , 23 सितंबर, campussamachar.com, उत्तराखंड में बढ़ती अवैध घुसपैठ और लव जेहाद के कई मामलों ने पूरी राज्य की जनता को आंदोलित कर रखा है. राज्य के विभिन्न शहरों में इस तरह की घटनाएं होने से लोगों में आक्रोश है और वे राज्य सरकार से इन विषयों पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में लोगों को जागृत करने और इन ज्वलंत विषयों पर चर्चा करने के लिए कल 25 सितंबर को हल्द्वानी नगर निगम के सभागार में एक चर्चा व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर व राज्य के प्रमुख बुद्धिजीवी बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा और समाधान के उपाय तलाशेगे.
जानकारी के मुताबिक भारत रक्षा मंच ( Bharat Raksha Manch ) द्वारा कल 25 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से हल्द्वानी नगर निगम के सभागार में एक विचार गोष्ठी व व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है. इस विचार गोष्ठी का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में अवैध घुसपैठ के दुष्परिणाम , घुसपैठ विरोधी कठोर कानून , वर्क परमिट बने , लव जिहाद , लैंड जेहाद , युवा पीढ़ी को नशे से बचाना , जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे विषयों पर संगोष्ठी में चर्चा की जाएगी .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष बाजपेई प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच, विशिष्ट अतिथि जोगेंदर रौतेला निवर्तमान मेयर , कार्यक्रम प्रमुख मीना राणा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हल्द्वानी हैं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेणु शरण वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व कुमाऊँ मंडल महिला प्रकोष्ठ सरंक्षक करेंगी .
कार्यक्रम को लेकर गिरीश चंद्र पांडे विधि प्रकोष्ठ प्रमुख व नैनीताल विभाग प्रमुख , कार्यक्रम संयोजक समिति मीना जोशी विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री , पंकज मलखाणी नैनीताल विभाग महामंत्री और प्रभाकर गुप्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा प्रकोष्ठ लखनऊ आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.