- प्राइस वितरण बच्चों को किया गया सभी महिलाओं द्वारा मिलकर कार्यक्रम को संचालित किया गया.
बिलासपुर , 17 सितम्बर , campussamachar.com, शहर के जेपी पार्क के प्रांगण में पांच दिवसीय गणेश उत्सव का कार्यक्रम जेपी पार्क के सभी रहवासियों के सहयोग से शानदार एवं सुनियोजित ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ और समापन भी बहुत ही खूबसूरत खूबसूरत ढंग से किया गया. १ कार्यक्रम के पहले दिन शाम को भजन मंडली के माध्यम से जोरदार भावपूर्ण भजन गणेश जी को समर्पित किया गया पूजा के कार्यक्रम में जेपी पार्क के सहयोगियों का साथ रहा. दूसरे दिन बच्चों का कार्यक्रम एवं जुंबा ग्रुप का डांस शामिल किया गया जिससे खूबसूरत ढंग से संपन्न कराया
तीसरे दिन सुरमई संगीत का कार्यक्रम बहुत ही शानदार ढंग से संपन्न हुआ . 11 प्रतिभागियों ने अपनी खूबसूरत आवाज के साथ जेपी पार्क के वातावरण को खूबसूरत बनाया. ४ गेम्स में पिलो गेम ,चना गेम, चेयर गेम एवं ग्लास गेम किया गया ५ समापन की शाम होजी का कार्यक्रम किया गया. इसके बाद प्राइस वितरण बच्चों को किया गया सभी महिलाओं द्वारा मिलकर कार्यक्रम को संचालित किया गया.