- शिक्षक बघेल सर, आशीष कटकवार व श्रीमती संगीता कौशिक जी ने बच्चों को सर्वपपल्ली राधाकृष्णन जी के शिक्षा के क्षेत्र में किये महान कार्यों, अच्छे शिक्षक और एक अच्छे विद्यार्थी के गुणों के साथ ही शाला की समस्याओं से भी सभी को अवगत कराया।
- संस्था प्रमुख भरत लाल बघेल जी ने बच्चों के लिए नगद राशि के पुरुस्कारों की बौछार कर दी
बिलासपुर , 17 सितम्बर, campussamachar.com, गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः शिक्षक दिवस के अवसर पर शास. पूर्व माध्यमिक शाला दगोरी , संकुल दगोरी, विकास खण्ड बिल्हा, जिला- बिलासपुर छग में बड़े ही धूम धाम और उल्लास के साथ प्यारे बच्चों ने हम सभी शिक्षकों को तिलक चंदन,श्रीफल और अमूल्य उपहारों द्वारा सम्मानित किया। बच्चों ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था, जिसे देख सभी उपस्थित आनंदित हुए, और बच्चों के प्रति आत्मीय ख़ुशी में बढ़ोतरी हुई।
bilaspur news : इस पुनीत कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष शिवशंकर सन्नाट , SMC सदस्य एवं संकुल समन्वयक CAC राकेश शुक्ला के आगमन होने पर उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। प्राथमिक शाला दगोरी से आगंतुक शिक्षकों और सरस्वती शिशु मंदिर दगोरी के प्रधान पाठक देवेंद्र कौशिक (बाबा) जी को सम्मानित किया गया। बच्चों ने आगन्तुक पालक अतिथि व भृत्य श्रीमती संतोषी ध्रुव को भी सम्मानित किया । संस्था प्रमुख भरत लाल बघेल जी ने बच्चों के लिए नगद राशि के पुरुस्कारों की बौछार कर दी। सभी बच्चों को भी प्रसाद नाश्ता वितरित किया गया।
शिक्षक बघेल सर, आशीष कटकवार व श्रीमती संगीता कौशिक जी ने बच्चों को सर्वपपल्ली राधाकृष्णन जी के शिक्षा के क्षेत्र में किये महान कार्यों, अच्छे शिक्षक और एक अच्छे विद्यार्थी के गुणों के साथ ही शाला की समस्याओं से भी सभी को अवगत कराया।