बिलासपुर , 17 सितम्बर , campussamachar.com, सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला जलसों में 14 सितम्बर 2024 बच्चों को बच्चों को बाल विवाह और बाल श्रम के बारे में संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा जानकारी दी गई। साथी बच्चों के द्वारा गतिविधि भी किया गया बाल विवाह के बारे में बताया भारत सरकार अधिनियम 2006 के तहत लड़कों एवं लड़कियों की आयु 18 वर्ष 21 वर्ष तो कभी-कभी करनी चाहिए बाल विवाह में होने वाली समस्या बाल विवाह का समाधान और सजा का प्रावधान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई गई.
बच्चे इसे गंभीरता पूर्वक सुने तथा समझे संबंधित गतिविधि प्रश्न करने पर सरलता से जवाब दिए और बताया गया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की यदि यदि घटना होती है तो हम उसको समझाएंगे।