Breaking News

bhilai news : सांई झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में गणपति महोत्सव का हुआ भव्य समापन

  • साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में विघ्नहर्ता सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति जी की स्थापना दिनाँक 07  सितम्बर  2024 को की गयी थी।

भिलाई , 16 सितम्बर ,campussamachar.com, ,  एक अनूठी पहल के साथ सामाजिक संदेश देती हुई विचारधारा से सांई झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में गणपति महोत्सव का समापन कार्यक्रम  गत दिवस  15 सितम्बर 2024 रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।यह कार्यक्रम समाज के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में विघ्नहर्ता सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति जी की स्थापना दिनाँक 07  सितम्बर  2024 को की गयी थी।इसके बाद से ही हर दिन समाज के सदस्यों द्वारा साईं झूलेलाल धाम में अपनी ओर से सत्संग,भजन , आरती,अरदास ,पल्लव कीर्तन एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम लगातार किये गये।हवन पूजन का कार्यक्रम दिनाँक 15  सितम्बर 2024 को किया गया था।

आयोजन के समापन में झूलेलाल धाम के पंडित श्री लवकुश दुबे जी द्वारा सुसज्जित विशाल आकर्षक पात्र में प्रतिमा का विसर्जन धाम में ही समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी व उनकी समिति द्वारा किया गया।फिर प्रतिमा के विसर्जन के बाद उस पात्र में मूर्ति घुल जाने के बाद उस मिट्टी एवं उस जल से झूलेलाल धाम परिसर में कल दिनाँक 15/09/2024 शनिवार को एक नीम का औषधीय वृक्ष समाज को आपसी कड़वाहट मिटाकर एकता के सूत्र में पिरोने का संदेश देते हुए लगाया जावेगा। इस पहल से सभी समाजों और विश्व के लिये एकता का संदेश देने का प्रयास कर प्रेरित किया गया कि किस प्रकार हम आध्यातम के साथ जुड़े रहकर भी देश,समाज प्रकृति के उत्थान के लिये अपना योगदान दे सकते हैं।

इस सन्देशप्रद आयोजन में समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी हरीश पिनयानी,मयूर नारवानी, हरीश साधवानी, अनिल थारवानी ,साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव,लता मेहरचन्दानी,राधा कृष्णानी,माया रोहरा,कमला भगत,अंजली कृष्णानी,मीरा जीवनानी,माया थारानी,सरिता थारानी, सुमन थारवानी,अलका थारवानी,।मीना आयलानी, निकिता लालवानी, व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी सचिव  आदर्श सिंध ब्रादर मंडल अनिल थारवानी  ने दी है .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech