Breaking News

bilaspur news : उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान प्रदर्शनी…CM विष्णु देव साय को अवलोकन के समय बिलासपुर के स्टॉल से डीपीओ जेके पाटले ने पहनाई अक्षरों की ठुमरी और श्रीमती उषा कोरी द्वारा कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन दिखाया गया

  • श्रीमती उषा कोरी  शासकीय प्राथमिक शाला परसदा तिफरा मे पदस्थ हैं . 

बिलासपुर /रायपुर , 12 सितम्बर , campussamachar.com,   अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान प्रदर्शनी के साथ उल्लास मेला लगा इसमें प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया एवं अवलोकन के दौरान बिलासपुर जिले के स्टॉल से डीपीओ जेके पाटले द्वारा अक्षरों की ठुमरी पहनाया गया साथ ही श्रीमती उषा कोरी द्वारा कठपुतली नृत्य जिसमें उल्लास साक्षरता जागरूकता का प्रदर्शन करके दिखाया गया जो की काफी आकर्षक का केंद्र बनी रही साथ ही सभी ने उनके इस नवाचार को काफी सहराया.

गौरतलब है कि श्रीमती उषा कोरी  शासकीय प्राथमिक शाला परसदा तिफरा मे पदस्थ हैं , वे  अपने नवाचार कठपुतली के द्वारा राज्य में पहले ही पहचान बना चुकी हैं.  वे अपनी शाला में बच्चों को मनोरंजक  ढंग से शिक्षा देने के साथ-साथ मतदाता जागरूकता एवं उल्लास साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

उन्होंने  बताया कि  उन्हें इस कार्यक्रम मेंअवसर देने हेतु वह अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी  (DEO bilaspur )   टीआर साहू डी पी ओ जेके पाटले, ए डी पी ओ रमेश गोपाल, बीईओ बिल्हा सुनीता ध्रुव ,यू आर सी   वासुदेव पांडेय ,सीएसी तिफरा   सुनील कुमार पांडेय धन्यवाद ज्ञापित की एवं विशेष सहयोग हेतु प्रीति  चंद्रवंशी , शशिकांत कौशिक संजय रजक , आशा उज्जैनी एवं रविंद्र बागडे को धन्यवाद ज्ञापित किया .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech