- इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीम ने भाग ली, आज 19 टीमों में से दो टीम चुनी गई है.
बिलासपुर , 12 सितम्बर, campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशन के अनुसार अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur, ) के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन महिला व पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएमडी कॉलेज में हुआ। सीएमडी व विलासा कन्या महाविद्यालय पहुंचे बैडमिंटन के फाइनल में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अंतर्गत संवाददाता प्राप्त महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन महिला व पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन सीएमडी कॉलेज के बैडमिंटन हाल में दिनांक 11 9.2024 को शुभारंभ हुआ . उक्त शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह प्राचार्य डॉ संजय सिंह विश्वविद्यालय खेल अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी उपस्थित थे .
दो दिवसीय इस क्रीडा प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur, ) से संबद्ध महाविद्यालय डीपी विप्र कॉलेज एलसीआईटी कॉलेज चौकसे कॉलेज डीएलएस पीजी कॉलेज भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज एसएनजी कॉलेज मुंगेली साइंस कॉलेज बिलासपुर जेपी वर्मा कॉलेज बिलासपुर अग्रसेन कॉलेज बिल्हा साइंस कॉलेज मुंगेली डीपी विप्र लॉ कॉलेज बिलासपुर आत्मानंद कॉलेज बिलासपुर एवं सीएमडी कॉलेज के प्रतिभागी उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों को पुष्प गुछ से स्वागत किया गया .
अपने उद्बोधन में डॉ संजय दुबे ने कहा इस तरह का आयोजन छात्र-छात्राओं में अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान करता है उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल में खेल के महत्व के बारे में जागरूक करना है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ भारत के लिए खेल आवश्यक है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने-अपनी प्रतिभा बिखरने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आगे आना चाहिए साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान किया इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीम ने भाग ली आज 19 टीमों में से दो टीम चुनी गई है .
आज सुबह 10:00 बजे बिलासा कन्या महाविद्यालय एवं सीएमडी महाविद्यालय के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है . आज के इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ अजय मिश्रा डॉ प्रमोद तिवारी डॉ जितेंद्र मिश्रा डॉ अजय सिंह डॉ आलोक शर्मा डॉ अजय यादव डॉ शेख शहीद डॉ ज्योति यादव डॉ सुरेश सिंह पवार डॉ केपी सिंह सी पी साहू आदि क्रीड़ा अधिकारी का सफल योगदान रहा विभिन्न मातु को संचालन हेतु सूरज कवर्थ शैलजा मिश्रा कमल राय का योगदान रहा सीएमडी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे सहयोगी विनोद एक्का का योगदान सराहनीय रहा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का भारी भीड़ नजर आया प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए. campussamachar.com,