Breaking News

lucknow news today : अग्रवाल शिक्षा संस्थान के चुनाव में आई सरगर्मी, लोक राम अग्रवाल के नेतृत्व में किया नामांकन, ये बने हैं उम्मीदवार

लखनऊ, 8 सितम्बर,campussamachar.com, । अग्रवाल शिक्षा संस्थान के चुनाव के लिए आज महाराजा अग्रसेन टीम ने लोकराम अग्रवाल के नेतृत्व मे नामांकन किया। चुनाव आगामी 22 सितंबर को होंगे। मीडिया प्रभारी के पद के प्रत्याशी सुधीश गर्ग ने बताया कि चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु लोकराम अग्रवाल, महामंत्री पद हेतु मनोज हवेलिया, कोषाध्यक्ष पद हेतु राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु चंद्र प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद हेतु मदन गोपाल गुप्ता, पवन गोयल, हरी राम अग्रवाल, संयुक्त मंत्री पद हेतु मनीष अग्रवाल,शिक्षा मंत्री पद हेतु नीलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पर हेतु सुधीश गर्ग समेत कुल 37 पदों पर चुनाव के लिए आज नामांकन किया।

उन्होंने बताया कि उक्त चुनाव अशोक अग्रवाल, (MLC) बालामाऊ, सुरेश बंसल, डालीगंज अशोक अग्रवाल, हिवेट रोड राजेंद्र अग्रवाल, पांडेय गंज भारत भूषण, डालीगंज सतीश अग्रवाल, लाटूश रोड धर्मपाल अग्रवाल, आलमबाग डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल, तिलक नगर दीपक अग्रवाल, ठाकुर गंज गोविंद प्रसाद अग्रवाल (कुक्कू), पांडेय गंज के नेतृत्व मे चुनाव हो रहे है।

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

Design & developed by Orbish Infotech