- आज शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा संकुल सेमरताल के अवतरण दिवस था। अपने जन्मदिन को अपने स्कूल के विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए बड़े धू मधाम से मनाया गया।
बिलासपुर ,25 जुलाई . campussamachar.com, ग्राम पंचायत सरपंच सहित पुरे संकुल के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने सहज सरल व्यक्तित्व के धनी वर्मा जी को लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की शभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाए प्रधान पाठक शांति तिर्की, प्रदीप कुमार मुखर्जी अनिता बोरकर सुमन राजेन्द्र कौशिक क्रांति सिंगरोल पद्मावती मरावी, कस्तुरी सिंह ठाकुर, प्रमिला यादव, काजल वर्मा, खुशी ठाकुर ने शुभकामनाएं के साथ तीलक लगाकर सम्मानित किया गया।
इस बीच ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्र कुमार साहू जी , सतीश कुमार धीवर ने वर्मा जी को श्रीफल वस्त्र भेंटकर आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात केक काटा गया हैप्पी बर्थडे वर्मा सर के गुंज से हाल में बैठे विद्यार्थीगण खुशी जाहिर किए। इसके बाद-मां के नाम एक पेड़ नीम का सरपंच एवं वर्मा जी के हाथों से लगाया गया। वर्मा जी ने कहा कि नीम का पेड़ मेरी स्वर्गीय माताश्री को समर्पित है। शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई एक तरफ गुरु के जन्म दिवस मनाया फिर धमाकेदार सुआ, राऊत नाचा, प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर वर्मा जी की ओर से विद्यार्थियों को खीर पुड़ी मिठाई, केला वितरण कराया गया।