बिलासपुर , 25 जुलाई . campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला परसदा, संकुल तिफरा में शिक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में आज 25 जुलाई 2024 को सांस्कृतिक दिवस के अंतर्गत संगीत गायन, वादन नृत्य , ललित कला, का कार्यशाला सह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक प्यारे सिंह एवं खैरागढ़ से गोल्ड मेडलिस्ट राज्यपाल पुरस्कृत संगीतकार श्री एम.के.पाण्डेय द्वारा बच्चों को संगीतकला में गायन, तबला वादन, बांसुरी वादन, कीबोर्ड की बारीकीयों एवं संगीत साधना से बच्चों को अवगत कराया. बच्चों नें भी रूचि दिखाते हुए आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक श्री सुनील पाण्डेय एवं रंजीत बैनर्जी रहे. शिक्षिका श्रीमती परमेश्वरी खरे ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किया.. विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्रीमती नंदनी कौशिक, श्रीमती गीता ओझा, श्रीमती उषा कोरी,श्रीमती प्रीति साहू श्रीमती फिरोज बानो, आशीष दयाल, श्रीमती ममता मानिकपुरी का सहयोग सहयोग रहा , कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनंदा जांगड़े ने किया एवं प्रधान पाठिका श्रीमती रश्मि पांडे ने आभार व्यक्त किया. #campussamachar.com,