Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 19 july | campussamachar.com, दोनों रहिमन एक से, जों लों बोलत नाहि । जान परत हैं काक, पिक, रितु बसंत के माहिं – जानिये क्या है सही अर्थ

 

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-१३ /०६ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/01/13/06♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
आषाढ़ – चौथा माह (04)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01)
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣3️⃣ 🌞 0️⃣6️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

दोनों रहिमन एक से,
जों लों बोलत नाहि ।
जान परत हैं काक, पिक,
रितु बसंत के माहिं ।।

किसी को महज देखकर एवं मिलकर उसके व्यक्तित्व एवं सही या गलत होने का सही आंकलन नहीं किया जा सकता है ।
स्वार्थी व्यक्ति अपने छद्म वेशभूषा, व्यवहार आदि से दूसरे को प्रभावित करने का भरसक प्रयास करता है ।
परन्तु यदि हम सतर्क रहकर एवं उसके पद, प्रतिष्ठा,सामाजिक मान- सम्मान के प्रभाव में आये बिना व्यवहार करेंगे ।
तो उसका सही आंकलन कर पाएंगे और यदि वह कुटिल है तो उसकी कुटिलता के प्रभाव से बच जाएंगे ।

आज तिथि ५१२६ /०४-०१-१३ /०६ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, लोगों से सतर्कता पूर्ण आचरण के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

  • प्रस्तुति ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech