- आज की तिथि
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-१० /०२ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, दशमी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/10/02♡
युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – दशमी ( 10 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 1️⃣0️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
निर्मल मन जन सो मोहि भावा ।
मोहि कपट, छल छिद्र न भावा ।
✍ मनुष्य की उत्पत्ति के साथ ही सुर (देवता) और असुर (राक्षस) गुणों का भी सूत्रपात हुआ ।
✍ चिंतन, कर्म और व्यवहार से मनुष्य के सुर और असुर गुणों के होने का आंकलन किया जा सकता है ।
✍ ईश्वर को तो अपने जैसे निर्मल मन, पवित्र सोच, श्रेष्ठ चिंतन एवम सर्वोत्तम कर्म वाले मनुष्य (सुर) ही पसंद आते हैं ।
✍ सोचना हमे है कि हम ईश्वर का साथ (संरक्षता) चाहते हैं या …………….. ?
आज तिथि ५१२६ /०३-०२-१० /०२ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, दशमी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, निर्मल मन जन बनने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” । campussamachar.com,
- प्रस्तुति -ललित अग्रवाल