Breaking News

Old pension scheme : छत्तीसगढ़ पेंशन संघर्ष मोर्चा की द्वितीय आनलाइन बैठक सम्पन्न, आंदोलन के लिए सुझाव को दृष्टिगत रखते हुए बनेगी ठोस रणनीति 

  • पेंशन संघर्ष मोर्चा की द्वितीय आन लाईन बैठक सम्पन्न 

बिलासपुर , 30 जून ,campussamachar.com, । पुरानी पेंशन को लेकर छत्तीसगढ़ में धीरे धीरे आंदोलन गति पकड़ने लगा है । इसी क्रम में पेंशन संघर्ष मोर्चा की द्वितीय आन लाईन बैठक गत दिवस 29  जून शनिवार रात ठीक 8 बजे प्रारंभ शुरू की गई । | जिसके प्रमुख होस्ट कौशल अवस्थी जी एवं  रंजीत बनर्जी संस्थापक सदस्य वर्चुअल बैठक सूत्रधार की भूमिका में अपनी मौजूदगी का एहसास करा गये “आज का प्रमुख मुद्दा प्रथम सेवा नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए पेंशन गणना पत्रक तैयार कर उसका हितलाभ कर्मचारियों को मिले|

इस आनलाईन में प्रमुख रूप से अपना मंतव्य रखने वालों में दुर्ग रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, शक्ति, कोरबा रायगढ़ महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, राजनंदगांव जिले के ब्लॉक से   कमलेश सिंह बिसेन,   श्रवण कुमार,   जे. लक्ष्मी शेखर राव,  संजय कौशिक, श्रीमती निशा, श्रीमती गायत्री,   साहेब लाल, कृष्ण कुमार तिवारी,   वीरेन्द्र यादव, श्री जीवन लाल, आदि साथियों ने अपनी बात रखी, कार्यक्रम के अंतिम संबोधन के रूप में   रंजीत बनर्जी ने अन्य संघ और संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि मित्रों से वार्तालाप करने हेतु अपनी सहमति एवं जिम्मेदारी ली वही  कौशल अवस्थी   सभी साथियों के सुझाव को दृष्टि गत रखते हुए अपनी रणनीति बनाकर संरचनात्मक ढा़चा को मजबूत भी करने पर जोर दिया । बहुत जल्द सभी जिला, ब्लांक में प्रतिनिधि नियुक्ति किया जाएगा।

Old pension scheme, bilaspur news : सभी संगठन के प्रंतीय अध्यक्ष से निवेदन हमारे शिक्षक ‌LB रिटायर होते जा रहे है आप सभी पेंशन के लिए एक बैठक रायपुर में करे*आज के वर्चुअल बैठक में सभी संगठन को बुलाने पर जोर दिया गया वर्चुअल बैठक का संचालन   वीरेन्द्र यादव ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech