Breaking News

Campussamachar | Bilaspur School News : FLN प्रशिक्षण बिल्हा (शहरी) का हुआ संपन्न , टीचर्स को जादुई पिटारा, पुस्तकालय ,नवा जतन, स्कूल रेडीनेस जिसे कार्यक्रमों की दी गई ट्रेनिंग

  • प्रशिक्षण URCC   वासुदेव पांडे सर में नेतृत्व में DRG   संदीप दुबे, श्रीमती सष्मिता शर्मा , योगेंद्र वर्मा की सहभागिता में संपन्न हुआ।

बिलासपुर , 28 जून ,campussamachar.com, । बिल्हा (शहरी ) का चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण तीन चरणों में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एससीईआरटी रायपुर के निर्देश पर FLN का प्रशिक्षण बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के 2026- 27 तक लक्ष्य प्राप्ति के आह्वान के साथ ही प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में अभ्यास पुस्तिका, शिक्षक संर्दशिका का प्रयोग, जादुई पिटारा, पुस्तकालय ,नवा जतन, स्कूल रेडीनेस के बारे में भी सभी शिक्षकों को जानकारी दी गई । प्रशिक्षण URCC   वासुदेव पांडे सर में नेतृत्व में DRG   संदीप दुबे, श्रीमती सष्मिता शर्मा , योगेंद्र वर्मा की सहभागिता में संपन्न हुआ।

उक्त प्रशिक्षण का अवलोकन श्री अनिल तिवारी एडीपीओ,   मुकेश मिश्रा सहायक संचालक, प्राचार्या श्रीमती गायत्री तिवारी,  मुकेश पांडे एपीसी,  अखिलेश तिवारी एपीसी और श्रीमती सुनीता ध्रुव बीईओ बिल्हा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में व्यक्तित्व विकास स्पीच ,पुस्तक विमोचन और जादुई पिटारा का प्रदर्शन भी किया गया।

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी   ज्ञानेंद्र राय, श्रीमती किरण देगवेकर, आकाश वर्मा के साथ ही प्रशिक्षण सहायक  योगेश करंजगांवकर, श्रीमती रूखमणी सोनी,   पवन वैष्णव ,श्रीमती तृप्ति शर्मा की विशेष भूमिका रही। प्रशिक्षण व्यवस्था में सीएसी   मनोज सिंह,  आशीष वर्मा, शेषमणि कुशवाहा ,  प्रभात मिश्रा, जीपी उपाध्याय ,  सुनील पांडे ,  विकास साहू , राकेश मौर्य, प्रमोद कौशिक ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech