Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 28 june | campussamachar.com, हरि अनंत, हरि कथा अनंता । कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥ जानिए क्या है इस रोचक दोहे का अर्थ

  • आज की तिथि

 ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०७ /०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, सप्तमी, शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/02/07/06♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
*ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )
*पूर्णिमांत आषाढ़

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣7️⃣ 🌞 0️⃣6️⃣ ꧂༻
हरि अनंत, हरि कथा अनंता ।
कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥

ईश्वर सर्व-व्यापी, समदर्शी एवं सर्व-नियंता है ऐसा हम सब मानते और जानते हैं ।
ईश्वर के होने की वजह से ही पाप-पुण्य एवं फलस्वरूप दंड-पुरस्कार शब्दों का प्रादुर्भाव हुआ ।
ईश्वर के होने के बारे में गुरूओं के द्वारा दुनिया को बताया गया ।
ईश्वर द्वारा प्रतिपादित कर्म एवं उसके फल के सिद्धांत की वजह से ही दुनिया चल रही है, अन्यथा इसको नष्ट करने वालों की कमी न होती ।
दान, दया, पुण्य, परोपकार, करुणा, क्षमा आदि ईश्वर के होने का अहसास कराते हैं ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०२-०७ /०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ ( पूर्णिमांत आषाढ़ ) कृष्ण पक्ष, सप्तमी, शुक्रवार की पावन मंगल बेला में, ईश्वर से देश के शांतिपूर्ण वातावरण निर्मित करने की प्रार्थना के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति –  ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech