Breaking News

Campussamachar | International Yoga Day | नगरपालिका अकलतरा ने आयोजित किया योग दिवस कार्यक्रम

  • अंत में योग प्रशिक्षक श्री जयंत सिंह क्षत्रिय प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा अकलतरा ने सभी उपस्थित आगंतुक को संकल्प वाचन कराया ।

जांजगीर , 21 जून campussamachar.com, । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024)  के अवसर पर योग भगाये रोग, करें योग रहें निरोग थीम पर आधारित योग शिविर का आयोजन 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातःकाल नगरपालिका अकलतरा के तत्वाधान में योगेश सिंह भवन अकलतरा में आयोजित किया गया जिसमे योग प्रशिक्षक जयंत सिंह क्षत्रिय प्रधान पाठक और संदीप बैंस के द्वारा योग प्रार्थना व ऊं के उच्चारण से प्रारंभ करते हुए शितिलीकरण ,ग्रीवा चालान, कटि चालन , कपाल भाति प्राणायाम ,अनुलोम विलोम प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम,शांभवी मुद्रा सहित भद्रासन,मकरासन ,भुजंगासन इत्यादि सभी प्रकार के योग आसन किया गया।

International Yoga Day News : इस अवसर पर एसडीएम श्री विक्रांत अंचल ,नायब तहसीलदार बंजारा मैडम ,सीएमओ   सौरभ तिवारी , जांजगीर महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी सत्तू साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष   राजेश्वर पाटले ,विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी केंद्र जिला संयोजक  गोपेश तुलस्यान ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि   उमाकांत भारते,पार्षद रोहित सारथी , नपा उप अभियंता भुनेश साहू , लेखापाल   अमर विश्वकर्मा ,अज्जू शर्मा ,सचिन सिंह,राहुल सिंह ,गरीब नायक ,कुश यादव सहित नगरपालिका के समस्त कर्मचारी शामिल हुए एवम समस्त महिला सफाई कर्मी व नगर के गणमान्य नागरिक गण संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया।अंत में योग प्रशिक्षक    जयंत सिंह क्षत्रिय प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा अकलतरा ने सभी उपस्थित आगंतुक को संकल्प वाचन कराया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech