Breaking News

International Yoga Day 2024 : 10वें विश्वयोग दिवस पर सौरभ के साथ बनायें विश्व कीर्तिमान – ललित

  • उन्होंने जनसामान्य से अपील की हैं कि वे अपनी सुविधानुसार 10 दिवसीय निःशुल्क ऑन लाइन योग प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।

बिलासपुर , 19 जून .  campussamachar.com,  संपूर्ण विश्व मे 21 जून 2024 10वे योगदिवस ( International Yoga Day 2024)   के रुप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। हैबिल्ड के संयुक्त संस्थापक, आईआईटी ग्रैजुएट 12 वर्षों से ऑनलाइन योग प्रशिक्षक श्री सौरव बोथरा द्वारा 21 जून 2024 की सुबह 6:30 बजे 50 लाख से अधिक लोगों के साथ ऑनलाइन योग कर एक विश्व कीर्तिमान बनाया जा रहा है ।

बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक  ललित अग्रवाल भी 6 माह से सौरभ के साथ नियमित ऑनलाईन योग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि https://habit.yoga/Lalit_ddb6y सुरक्षित लिंक के मार्फत कोई भी 10 दिवसीय निःशुल्क योग में Short होकर विश्व कीर्तिमान का हिस्सा बन सकते हैं।  उन्होंने जनसामान्य से अपील की हैं कि वे अपनी सुविधानुसार 10 दिवसीय निःशुल्क ऑन लाइन योग प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech