Breaking News

International Yoga Day 2024 : पतंजलि योग समिति द्वारा गंगागंज में अब 22 जून से शुरू होगा योग शिविर

  • लोगों से यही अपील करना है कि 22 जून 2024 को प्रातः मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में आकर निपुण उत्तर प्रदेश के मशहूर योग प्रशिक्षक से योग के महत्व और योग करने के तरीके को सीखने का अवसर प्राप्त करें।

लखनऊ , 19 जून campussamachar.com,  . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day 2024 ) के अवसर पर पतंजलि योग समिति गंगागंज, लखनऊ द्वारा आयोजित योग शिविर अपरिहार्य कारणों से 21 जून की बजाय अब 22 जून 2024 को मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में संपन्न होगा। इसके लिए सभी विद्यार्थियों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों को 22 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे कार्यक्रम स्थल आना है।

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन मस्तिष्क का निवास करता है जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर पाता है और कार्य में गुणवत्ता भी बनी रहती है जिसके लिए प्राणायाम और योग का महत्व चिकित्सा विज्ञानियों द्वारा स्वीकार किया गया है। इसके महत्व को देखते हुए दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें विभिन्न स्तर पर योग शिविर तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

lucknow news  today :  मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार   स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ के द्वारा इसका आयोजन 21 जून को किया जाना था परंतु अपरिहार्य कारण से अब इसका आयोजन 22 जून को प्रातः 6:00 बजे से मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में ही किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार वर्मा एवं पतंजलि योग समिति गंगागंज लखनऊ के अध्यक्ष नागेश कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि योग शिविर के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ।अब क्षेत्र के सभी लोगों से यही अपील करना है कि 22 जून 2024 को प्रातः मिनी स्टेडियम गंगागंज लखनऊ में आकर निपुण उत्तर प्रदेश के मशहूर योग प्रशिक्षक से योग के महत्व और योग करने के तरीके को सीखने का अवसर प्राप्त करें। यह जानकरी  कार्यक्रम संयोजक  अनिल कुमार वर्मा ने दी है .

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech