Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 19 जून | campussamachar.com,  रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून । पानी बिना न ऊबरे, मोती, मानुष, चून ।। क्या है सही सही अर्थ

  • आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-१२ /०४ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, द्वादशी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/12/04♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – द्वादशी ( 12 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 1️⃣2️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣ ꧂༻
 रहिमन पानी राखिये,
बिन पानी सब सून ।
पानी बिना न ऊबरे,
मोती, मानुष, चून ।।

पानी अमूल्य है । पानी के बिना इस पृथ्वी पर जीवन संभव नही है ।
पृथ्वी पर उपलब्ध जल का सिर्फ 3% पीने योग्य जल है ।
कितने मनुष्य, पशु, पक्षी गर्मी में प्यास न बुझ पाने के कारण मर जाते है ।
भूगर्भ जल का स्तर खतरनाक स्तर से नीचे जाता जा रहा है ।
पानी का असली महत्व तो रेगिस्तान/पठारी इलाके में समझ मे आता है । यहां पानी की आस में मनुष्य मीलों चला जाता है, फिर भी पानी नही मिल पाता ।
✍️ सबमर्सिबल कनेक्शन वाले ज्यादातर लोग घमण्ड के साथ पानी बर्बाद करते हैं कि उनको पानी की कभी कमी न होगी ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-१२ /०४ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, द्वादशी, बुधवार की पावन मंगल बेला में, पानी के सदुपयोग से स्वयं को संकल्पित एवं आपको भी प्रेरित करते हुए, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech