- आज की तिथि
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०७ /०५ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, सप्तमी गुरुवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/07/05♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- गुरुवार ( 05 वां वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣7️⃣ 🌞 0️⃣5️⃣ ꧂༻
गारी ही सों ऊपजे,
कलह कष्ट और मींच ।
हारि चले सो साधु है,
लागि चले सो नींच ॥
✍ उत्तर भारत में शादी/विवाह/होली के अवसर पर हँसी, ठिठोली एवं परम्परा के अंतर्गत गीतों के माध्यम से उभय पक्ष को गाली देने का रिवाज़/परम्परा है ।
✍ इस अवसर के अतिरिक्त गाली देने/बकने वाले को समाज मे असभ्य/असामाजिक/नीच की संज्ञा दी जाती है ।
✍ निःसंदेह गाली/अपशब्द, कष्ट/दुख के साथ मानसिक अशान्ति को बढ़ाते हैं ।
✍ परंतु गाली/अपशब्दों पर ध्यान न देने/जवाब न देने वाले को समाज सभ्य/सज्जन व्यक्ति मानता है ।
✍ कीचड़ में जाने से कीचड़ के शरीर/वस्त्रों में लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०७ /०५ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, सप्तमी गुरुवार की पावन मंगल बेला में, गाली का जवाब गाली से न देने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल