Breaking News

Lucknow News : क्वींस इंटर कॉलेज में बड़े मंगल के उपलक्ष में भंडारे का हुआ भव्य आयोजन , माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी , AD, JD और DIOS समेत कई अफसर रहे उपस्थित

लखनऊ , 11 जून campussamachar.com,  ,  क्वींस इंटर कॉलेज ( Queens Inter College lucknow ) में बड़े मंगल के उपलक्ष में आज   11 जून 2024 को भंडारे का आयोजन विद्यालय के शिक्षकों एवं मित्र गणों एवं कई समाज सेवकों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। जिसमें हनुमान जी की कृपा से महाप्रसाद का वितरण 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक किया गया। बड़े मंगल पर इतना दिव्य आयोजन सभी मित्र गणों के सहयोग से ही अपेक्षित था। इस आयोजन में  माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष   सुरेश त्रिपाठी , महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा , उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय , अनुज पांडे  ,  एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी गण अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक   सुरेंद्र तिवारी,  संयुक्त शिक्षा निर्देशक प्रदीप कुमार,  उप शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक  राकेश कुमार पांडे , सहजिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्वींस कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक   जयशंकर श्रीवास्तव,  शहर जिला विद्यालय निरीक्षक मनीषा  जी आज सभी अधिकारियों ने हनुमान जी की प्रतिमा परमल अर्पण कर एवं प्रसाद चढ़ाकर भंडारे का शुभारंभ किया।

Queens Inter College lucknow : भंडारे के आयोजन में विशेष रूप से डॉक्टर एसके मनी शुक्ला,  डॉ आर के त्रिवेदी,  अनुराग मिश्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनोज कुमार ने विशेष रूप से प्रबंध किया। आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से विश्वजीत सिंह ,  अनिल तिवारी ,  जिला मंत्री महेश ,  सत्यपाल सिंह , जी सुशील त्रिपाठी   सभी साथियों ने मनोयोग से संचालन में भाग लिया । लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय  ,  महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया  एवं इसके अलावा कई समाजसेवी जैसे जेपी वाजपेई जी मजदूर मेंस यूनियन के पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी एवं कॉलेज के शिक्षक आसपास के कॉलेज के ज्यादातर शिक्षक अपने मित्र और गणमान्य व्यक्तियों के साथ सचिवालय संघ के पदाधिकारी आज सभी ने आकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया। और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया है।

क्वींस कॉलेज ( Queens Inter College lucknow ) की तरफ से हम सभी जो भी भंडारे में सम्मिलित हुए उन सब का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। और धन्यवाद देते हैं कि वह आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए।   इस आयोजन में योगेश्वर इंटर ऋषिकुल इंटर कॉलेज ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow)  के प्रधानाचार्य गजेंद्र मिश्रा जी कुमुद पांडे जी । क्वींस इंटर कॉलेज की ज्योति गुप्ता ,  भारती सिंह यादव ,  आर एन वर्मा जी अखिलेश तिवारी   सोहनलाल इंटर कॉलेज ( Sohanlal  Inter College Lucknow )  के मनोज पांडे जी, एसके अवस्थी जी ज्ञानेंद्र शर्मा जी ने भी अपना योगदान दिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech