Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 7 जून | campussamachar.com, सबसे कारगर मंत्र है -सरस्वति के भंडार की, बड़ी अपूरब बात । ज्यों खरचै त्यों-त्यों बढ़ै, बिन खरचै घट जात ॥

  • आज की तिथि

ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०१ /०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा शुक्रवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/03/01/01/06♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
ज्येष्ठ – तीसरा माह (03)
शुक्ल पक्ष – पहला पक्ष (01 ला)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- शुक्रवार ( 06 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣3️⃣🌝 0️⃣1️⃣ 🌝 0️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣6️⃣ ꧂༻
सरस्वति के भंडार की,
बड़ी अपूरब बात ।
ज्यों खरचै त्यों-त्यों बढ़ै,
बिन खरचै घट जात ॥

भारतीय संस्कृति में माता/देवी सरस्वती को ज्ञान/विद्या की देवी कहा जाता है ।
इस भौतिक संसार मे उपलब्ध कोई भी वस्तु बाँटने से घटती जाती है ।
परन्तु ज्ञान/विद्या, बाँटने/देने से घटने की बजाए बढ़ती है ।
और यह भी अकाट्य सत्य है कि यदि ज्ञान/विद्या बांटी न जाये तो दिन-प्रतिदिन क्षरण/कम होती जाती है ।

आज तिथि ५१२६ /०३-०१-०१ /०६ युगाब्द ५१२६/ ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा शुक्रवार की पावन मंगलबेला में, अपने पास उपलब्ध ज्ञान को लगातार बाँटते रहने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 
Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech