Breaking News

Campus Samachar | Aaj Ka Jeevan Mantra 29 मई | आज का जीवन मंत्र- मनभावन के मिलन के, सुख को नहिंन छोर , बोलि उठै, नचि नचि उठै, मोर सुनत घन घोर – जानिए क्या है सही अर्थ

  • आज की तिथि

वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – षष्ठी ( 06 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०६ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, षष्ठी, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/02/06/04♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख# – दूसरा माह (02)
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
तिथि – षष्ठी ( 06 वीं )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
#पूर्णिमांत ज्येष्ठ

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝0️⃣6️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
मनभावन के मिलन के,
सुख को नहिंन छोर ।
बोलि उठै, नचि नचि उठै,
मोर सुनत घन घोर ।।

कोई व्यक्ति/वस्तु/स्थान अच्छा है या नहीं, यह हमारा मन तय करता है ।
मनपसन्द व्यक्ति/वस्तु मिल जाने पर हमारा मन आनन्दित/अति प्रसन्न हो जाता है ।
कई बार तो हमारी स्थिति उस मोर के समान हो जाती है जो बादलों के घुमड़ने से ही आनन्दित हो नाचने लगता है ।
अपने मन पर विवेकपूर्ण नियंत्रण से हम जीवन के प्रत्येक पल/परिस्थिति में प्रसन्न/आनन्दित रह सकते हैं ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०२-०६ /०४ युगाब्द ५१२६/ वैशाख (पूर्णिमांत ज्येष्ठ) कृष्ण पक्ष, षष्ठी, बुधवार की पावन मंगलबेला में, मन पर विवेकपूर्ण नियंत्रण द्वारा सदैव आनन्दित रहने से संकल्पित होते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।

  • प्रस्तुति -ललित अग्रवाल 

 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech