Breaking News

Campussamachar.com | Varanasi News | Varanasi में PM Modi बनाएंगे जीत …प्रधानमंत्री मोदी को भारी मतों से जिताने के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ता समागम में की अपील

  • आज बनारस कचहरी के राम आश्रय वाटिका में विशाल अधिवक्ता समागम आयोजित । 
  • मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी ने किया संबोधित । 

वाराणसी , 27 मई ,Campussamachar.com। वाराणसी लोकसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक मतों से जिताने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   वाराणसी पहुंचे ।  उन्होने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।    बनारस कचहरी के राम आश्रय वाटिका में विशाल अधिवक्ता समागम को उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संबोधित किया एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों का विवरण दिया।

उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वह ऐतिहासिक मतों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जिताएं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष  प्रशान्त सिंह अटल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री   रविंद्र जायसवाल,  विधायक   नीलकंठ तिवारी,विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, सेंटर बार के अध्यक्ष   मुरलीधर सिंह, बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष   अवधेश एवं बार काउंसिल के सभी स्थानीय सदस्य सहित हजारों संख्या में अधिवक्ता गणों ने भाग लिया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech