- इस अवसर पर अजीत सिंह एडवोकेट ने कहा आज पूरे विश्व को भगवान बुद्ध ने सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया ।
- महामंत्री शिव शंकर मौर्य ने कहा । बुद्ध ने ही सम्पूर्ण विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखलाया।
लखनऊ , 23 मई,campussamachar.com, । तथागत गौतम बुद्ध जन्मोत्सव बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सीतापुर रोड जुगुल विहार कॉलोनी फैजुल्लागंज , लखनऊ स्थित पानी की टंकी के पास राजू देशप्रेमी एडवोकेट व अध्यक्ष, भारतीय सर्व समाज भारत व जनहित समिति द्वारा अखंड पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सर्व समाज भारत व जनहित समिति के अध्यक्ष राजू देशप्रेमी ने कहा कि बुद्ध के विचार पूरे विश्व मे सर्वमान्य है। इनके विचारों पर चलकर ही सही मायनों में समाज की सेवा की जा सकती है। उपाध्यक्ष मुख्तार बौद्ध ने कहा कि बुद्ध ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया। महामंत्री शिव शंकर मौर्य ने कहा । बुद्ध ने ही सम्पूर्ण विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखलाया।
इस अवसर पर अजीत सिंह एडवोकेट ने कहा आज पूरे विश्व को भगवान बुद्ध ने सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया । बुद्ध के विचार ही पूरे विश्व को विश्वगुरु बनाने में समर्थ है आज कई देश आपस मे लड़ रहे हैं अगर वे बुद्ध के विचारों को आत्मसात कर लें तो होने वाले युद्धों को रोका जा सकता है। इस अवसर पर बूंदी , पूड़ी व सब्जी का प्रसाद सभी को ग्रहण कराया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती गेना देवी, ऊषा देशप्रेमी, अनामिका सिंह, अग्रिता सिंह, अंजली सिंह, पूजा सिंह, सावित्री देवी, रामलखन यादव, डॉ0राजेश कुमार, अतुल यादव, पंकज , राजकुमार, विदित मौर्या, संदीप कुमार, अनुराग त्रिवेदी किक्की, राजेश गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप कुमार, आयुष सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।