- रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि , राष्ट्र समाज व धर्महित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए गांव गांव में चौपाल आयोजित कर मतदाता जन जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
श्रावस्ती , 19 मई ,campussamachar.com, भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए आज भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले राष्ट्रवादी विचारों के वाहकों ने भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में स्थित जनजाति बहुल्य ग्रामों में जन-चौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा समाज धर्म व राष्ट्रहित में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया तथा श्रावस्ती लोकसभा के पिछड़े इलाकों की दुर्दशा के बारे में चर्चा करते हुए लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को बहुमत से विजयी बनाने का आवाहन किया।
loksabha election News : भारतीय जनता पार्टी समेत रूल ऑफ लॉ सोसायटी , भारतीय किसान परिषद , महामना मालवीय मिशन , राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता मंच व किसान परिषद की ओर से आयोजित थारू जनजाति बहुल्य ग्राम रनिया पुर , मोतीपुर , भचकाही , पिपरहवा व जोगा गांव आदि ग्रामों में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार अलक्षेन्द्र सिंह ने कहा कि , बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज व राष्ट्र हित मे तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर ला कर भारत की अस्मिता को समूचे विश्व मे अंलकृत किया है साथ ही वनवासी , आदिवासी व वन क्षेत्र में बसे गांवों के चौमुखी विकास के लिए लगातार जन विकास में कार्य किया जा है अब हम सबका दायित्व बनता है कि , हम सब समूह में शतप्रतिशत भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र को मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए तभी श्रावस्ती का चौमुखी विकास सम्भव हो सकेगा।
पर्यावरण विद नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , भाजपा सरकार लगातार शोषित , वंचित व दलित समाज के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। राम मंदिर का निर्माण कर समस्त हिन्दू जन मानस का मस्तक ऊंचा किया है अब भगवान विश्वनाथ व भगवान श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण भी भव्यता व दिव्यता के साथ कार्य प्रस्तावित है , नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह कार्य भी पूर्ण होगा।
मतदाता जागरूकता अभियान संयोजक पंडित शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा नवजवान , गतिमान व ऊर्जावान प्रतिभा के धनी हैं उनके लोकसभा चुनाव विजयी होने के बाद समूचे लोकसभा का अपेक्षित विकास सम्भव हो सकेगा हमारा दायित्व बनता है है कि , शतप्रतिशत मतदान के लिए हम घर-घर में अलख जलाए तथा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि , राष्ट्र समाज व धर्महित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए गांव गांव में चौपाल आयोजित कर मतदाता जन जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित चौपाल का संचालन थारू समाज देवी पाटन मंडल संयोजक जीत बहादुर थारू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी ध्रुव सिंह ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राधेश्याम राणा ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ० सिराजुद्दीन इदरीसी , पंकज पाण्डेय , रामजी , मनोज जायसवाल , कौशलेंद्र विक्रम मिश्र , रितेश तिवारी , अनिल मिश्रा , सत्यार्थ त्रिपाठी , शिव प्रसाद चतुर्वेदी , जय प्रकाश मिश्र , ग्राम प्रधान श्रीमती मनु चौधरी , जगराम मौर्य समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सामूहिक रूप से शतप्रतिशत मतदान का संकल्प भी लिया गया।