श्रावस्ती, 18 मई campussamachar.com, , राष्ट्रवादी विचार मंच से जुड़े सामाजिक व धार्मिक संगठन प्रतिनिधियों ने आज जनपद के हरिहरपुर रानी विकासखण्ड अंतर्गत वीरपुर बागही गाँव मे मतदाता जन-जागरूकता चौपाल का आयोजन कर लोगों से रास्ट्र समाज व धर्महित में शतप्रतिशत भयमुक्त मतदान का आवाहन किया। आयोजकों ने इलाके में विकास कार्यों में अनदेखी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों को आरोपित किया और रास्ट्र व समाज हित में काम करने वाली राजनीतिक पार्टी को ही वोट देने के लिए लोगों से आग्रह भी किया।
सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाले संगठन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता मंच , किसान परिषद , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , महामना मालवीय मिशन , अधिवक्ता परिषद , गायत्री परिवार , बाबा जय गुरुदेव परिवार आदि संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने श्रावस्ती जनपद के दर्जनों गांवों में मतदाताओं से सवांद स्थापित किया और वीरपुर बागही गाँव स्थित माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदाता जन-जागरूकता चौपाल का भी आयोजन किया।
Loksabha election News : आयोजित चौपाल में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विचार मंच संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता सदन तिवारी ने कहा कि , लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए शतप्रतिशत मतदान आवश्यक है उन्होंने कहा कि , श्रावस्ती विधानसभा व लोकसभा पर लगातार विपक्षी दलों का कब्जा रहा है समूचा क्षेत्र विकास से वंचित है शिक्षा , स्वास्थ्य , विद्यालय , चिकित्सालय व सड़कों का अभाव साफ दिख रहा है ऐसे में जनपद के विकास हित मे आवश्यक है कि , सबका साथ सबका विकास को अपना आधार मानकर राजनीति करने वाली राजनीतिक पार्टी को शतप्रतिशत मतदान किया जाए और पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्र को भारी बहुमत से चुनाव जिताया जाए।
Latest Shravasti News : मतदाता जागरूकता मंच संयोजक समाजसेवी पंडित शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि , चुनावी महाभारत में हमे भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के साथ खड़े होकर कौरव रूपी विपक्षी दलों को भारी मतों से परास्त करना होगा तभी समूचे श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। नमामि गंगे संयोजक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा जन समाज व राष्ट्रहित में लगातार बहुआयामी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण कर पांच सौ साल के कलंकित इतिहास को मिटाया गया है और भगवान विश्वनाथ व भगवान श्रीकृष्ण मंदिर का भी अवशेष कार्य कार्य पूर्ण होना है इसके लिए आवश्यक है कि , क्षेत्रीय लोकसभा उम्मीदवार साकेत मिश्र को चुनाव जितवाएं और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें।
Shravasti News : समाजसेवी शैलेन्द्र त्रिपाठी अंकुर ने कहा कि , मतदाता जन-जागरूकता अभियान चलाकर समूचे क्षेत्र में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है तथा मोदी सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाए जा रहे बहुमुखी कार्यो से भी जन-जन को अवगत करवाया जा रहा है।
Shravasti News today : आयोजित चौपाल को रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष दिनेश पाठक , समाजसेवी कमलेश मिश्र व सुरेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट तथा आयुष जायसवाल आदि ने भी संबोधित कर लोगों से शतप्रतिशत मतदान का आवहान किया। आयोजित चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बागही ने किया।