आज की तिथि
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०७ /०३ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, सप्तमी, मंगलवार “गंगा सप्तमी/वृषभ सक्रांति” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/07/03♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – सप्तमी ( 07 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣7️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
ज्यों तिल माही तेल है,
ज्यों चकमक (पत्थर) में आग ।
तेरा साईं तुझमें ही है,
जाग सके तो जाग ।
✍ सदगुरु बताते हैं कि ईश्वर को इधर- उधर खोजने की जरूरत नहीं है ।
✍ ईश्वर तो हमारे अंदर ही मौजूद है, बस देखने और महसूस करने की जरूरत है ।
✍ ईश्वर की मौजूदगी का अहसास एवं हमेशा स्मरण रहने से, विचार, चिंतन और कर्म सभी ईश्वरनुरूप हो जाएंगे ।
✍ ईश्वरनुरूप कर्म, जिस संतुष्टि और आनंद का अहसास कराएंगे, वह ब्रह्मानन्द के समान है ।
आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०७ /०३ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, सप्तमी, मंगलवार “गंगा सप्तमी/वृषभ सक्रांति” के पावन मंगल बेला में, ईश्वरनुरूप कर्म के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल