Breaking News

Loksabha Election 2024 : लोकतंत्र में मतदान की उपादेयता एवं प्रासंगिकता अत्यधिक है , इसलिए सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें-   न्यायमूर्ति शंभू नाथ श्रीवास्तव

 

  •  धन्यवाद ज्ञापन मालवीय मिशन अध्यक्ष डॉ० अशोक पाण्डेय ने गुलशन ने किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने किया।

बहराइच 13 मई campussamachar.com,  , रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) के तत्वावधान में गत दिवस 12 मई 2024 को  थोक कपड़ा कमेटी अतिथि गृह सभागार में “लोकतंत्र में शतप्रतिशत मतदान हमारा कर्तव्य है” विषयक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।  वक्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान महा-अभियान में आम जन की सहभागिता के लिए शतत जन-जागरण अभियान की आवश्यकता पर बल दिया और शतप्रतिशत मतदान में प्रभावी सहभागिता का शपथ लिया।  आयोजित परिचर्चा में जनपद के ख्यातिलब्ध साहित्यकार , कवि लेखक , पत्रकार , विधिवेत्ता , कानूनविद एवँ संविधान विशेषज्ञ व समाजसेवी उपस्थित रहें।

रूल ऑफ लॉ सोसायटी की ओर से आयोजित परिचर्चा के मुख्य अतिथि   न्यायमूर्ति शंभू नाथ श्रीवास्तव (प्रेसिडेंट संयुक्त राष्ट्र परिसंघ) व राष्ट्रीय अध्यक्ष रूल ऑफ लॉ सोसायटी ने कहा कि , हम सब लोग समाज के प्रबुद्ध जन हैं लोकतंत्र में मतदान की उपादेयता एवं प्रासंगिकता अत्यधिक है हम अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए अपने से सम्बद्ध सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि हमारा देश मजबूत लोकतंत्र बनकर उभरे और विश्व मे हमारे देश की अलग पहचान बने।

Loksabha Election 2024 News : स्थाई अधिवक्ता (उच्च न्यायालय इलाहाबाद ) विधिवेत्ता कुमार सम्भव ने कहा कि , संगठन की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रभावी जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत बन सके।  रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बहराइच समेत अवध क्षेत्र के सभी जिलों में सघन जन संवाद व चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

Bahraich News In Hindi : संगठन जिला संयोजक कानूनविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि , लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आम जन से प्रत्यक्ष सवांद स्थापित कर मतदान दिवस को पर्व , त्योहार उत्सव जैसा बनाने का आग्रह किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने किया।  धन्यवाद ज्ञापन मालवीय मिशन अध्यक्ष डॉ० अशोक पाण्डेय ने गुलशन ने किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने किया।

ये रहे उपस्थित 

bahraich news : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेविका डॉ० अनीता जायसवाल , सनातन समाज नेत्री मीना द्विवेदी , उपाध्यक्ष डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव व राकेश नाथ त्रिपाठी , किसान परिषद अध्यक्ष उदय राज सिंह , राम कृष्ण मिशन संयोजक कृष्ण चंद्र अग्रवाल , समाजसेवी सज्जन मिश्र , समाजसेवी जय जय अग्रवाल , साहित्यकार रमेश चंद्र तिवारी , प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव , प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव , प्रगतिशील किसान जे के सुखिया , युवा नेता आकर्ष जायसवाल , ए के पाठक एडवोकेट , अधिवक्ता कुलदीप मिश्र , संजय प्रकाश अवस्थी , रामचंद्र पाठक , आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech