Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 13 मई | Aaj Ka Jeevan Mantra 13 मई | कबिरा गर्व ना कीजिये, देहि देखि सुरंग (सुंदर शरीर)….जानिए कबीर दास जी के दोहे का सही अर्थ

आज की तिथि

वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – षष्ठी ( 06 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०६ /०२ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, षष्ठी, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/02/01/06/02♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
वैशाख – दूसरा माह (02)
शुक्ल पक्ष – प्रथम पक्ष (01 ला)
तिथि – षष्ठी ( 06 वीं )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣6️⃣🌞0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
कबिरा गर्व ना कीजिये,
देहि देखि सुरंग (सुंदर शरीर)।
बिछुरै पै मेला नहीं,
ज्यों केचुली भुजंग ।।

शरीर नाशवान है तथा वृद्धावस्था भी आनी है, मनुष्य जानता है ।

फिर भी अहम (घमंड), वो भी, अपने सुंदर / बलशाली शरीर का अपने निरा अज्ञानी होने का परिचय देता है ।

आत्मा शरीर से निकल जाए तो अतिप्रिय व्यक्ति भी तथाकथित सुंदर / बलशाली शरीर से मोहभंग कर लेता है ।

नाम से बुलाने की बजाए मिट्टी / डेड बॉडी कहने लगता है । और यथाशीध्र शरीर को मिट्टी में मिलाने का प्रबंध करने लगता है ।

आज तिथि ५१२६ /०२-०१-०६ /०२ युगाब्द ५१२६/ वैशाख शुक्ल पक्ष, षष्ठी, सोमवार की पावन मंगल बेला में, नश्वर शरीर की सच्चाई को सदैव ध्यान में रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech