Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 8 मई | ज़िंदगी बादल देगा कबीर दास का एक दोहा- अपनी पहुँच बिचारि कै, करतब करिये दौर। तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर ।।


आज की तिथि

चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – अमावस्या ( 30 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-३० / ०४ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/30/04♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – अमावस्या ( 30 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝3️⃣0️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

अपनी पहुँच बिचारि कै, करतब करिये दौर।
तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर ।।

✍️ किसी भी कार्य को करने से पहले, भविष्य में उसके सुपरिणाम/दुष्परिणाम के बारे में विचार अवश्य कर लेना चाहिए ।
✍️ कई बार सामाजिक रिश्तेदारों/परिवार के दबाव में अपनी क्षमता से ज्यादा बोझ उठाने/खर्च कर देता है ।
✍️ इसका दुष्परिणाम उसके साथ उसके परिवार को भी झेलना/अपमान सहना पड़ता है ।
✍️ क्षमता से ज्यादा खर्च अवसाद/डिप्रेशनको बढ़ाता है और व्यक्ति आत्महत्या तक को मजबूर हो जाता है ।
✍️ हमे इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अपनी जिम्मेदारियों का बोझ हमे ही उठाना/झेलना पड़ेगा ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-३० / ०४ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, अमावस्या, बुधवार की पावन मंगल बेला में, क्षमता भर खर्च करने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा राम-राम मेरा “राम राम”।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech