Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 5 मई | जो तोको काँटा बोवै, ताहि बोव तू फूल । तोहि फूल को फूल है, वाको है तिरसूल ॥ … क्या है अर्थ,

आज की तिथि

चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – द्वादशी ( 12 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-१२ / ०१ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, रविवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/12/01♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – द्वादशी ( 12 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣2️⃣🌞0️⃣1️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

जो तोको काँटा बोवै, ताहि बोव तू फूल ।
तोहि फूल को फूल है, वाको है तिरसूल ॥

किसी के कार्य उसकी सोच, चिंतन को दर्शाते/प्रकट करते हैं ।
जो जैसा सोचता और करता है वैसा ही बन जाता है ।
हमारी सोच और कार्यो से सबसे पहले हम स्वयं एवं हमारा परिवार प्रभावित होता है ।
कोई क्या सोचता और करता है, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम क्या सोचते और करते हैं ।
लेकिन इतने मजबूत जरुर रहिए कि कोई आपको नुकसान न पहुँचा पाए ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-१२ / ०१ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, द्वादशी, रविवार की पावन मंगल बेला में, स्वयं को अच्छा बनाये रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech