- आज की तिथि
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – एकादशी ( 11 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ ꧂༻❀┅┉┈
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-११ / ०७ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, एकादशी, शनिवार “वरूथिनी एकादशी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/02/11/07♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) – एकादशी ( 11 वीं )
कृष्ण पक्ष – द्वितीय पक्ष (02 रा)
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌝1️⃣1️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय ।
जो मन देखा आपना, मुझसे बुरा न कोय ।।
✍ दुनिया का सबसे आसान काम है दूसरे के काम मे कमी निकलना या दोषारोपण करना ।
✍ इस हेतु हम अपने महत्वपूर्ण, जरूरी कार्यों पर भी ध्यान नही देते ।
✍ मेरी एक आंख फूट जाए, कोई बात नहीं, परन्तु दूसरे की दोनों फूटनी चाहिए ।
✍ सदगुरु कहते हैं कि यदि हम दूसरों की समीक्षा के बजाए, अपने मन और अपने कार्यों की समीक्षा करें, तो ही ईश्वरनुरूप बन सकेंगे ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०२-११ / ०७ युगाब्द ५१२६/ चैत्र (पूर्णिमांत वैशाख) कृष्ण पक्ष, एकादशी, शनिवार “वरूथिनी एकादशी” की पावन मंगल बेला में, अपने मन की निरन्तर साफ-सफाई में लगे रहने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम” ।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल