लखनऊ , 25 अप्रैल,campussamachar.com। वैदिक कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेश गंज लखनऊ ( Vaidik Kanya Pathshala inter college lucknow) में आज 25 अप्रैल 2024 को चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डा प्रशिषा श्रीवास्तव , हिंदी प्रवक्ता श्रीमती अंजू सोलंकी जी ने छात्राओं को मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।
Vaidik Kanya Pathshala Inter CollegeNews : छात्राओं से कहा गया कि वे अपने माता पिता को मतदान के लाभों से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया तथा अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।