Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 23 अप्रैल | कौन सो संकट, मोर गरीब को, जो तुमसो नहीं जात है टारो … ऐसे मिलेगी संकटों से मुक्ति,

  • आज तिथि
  • चैत्र – पूर्णिमा ( 15 वीं )
    वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१५/ ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, मंगलवार “श्री हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा” शुभ व मंगलमय हो….

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/15/03 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पूर्णिमा ( 15 वीं )
वार/दिन- मंगलवार ( 03 रा वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣5️⃣🌞0️⃣3️⃣ ꧂༻
कौन सो संकट, मोर गरीब को,
जो तुमसो नहीं जात है टारो ।
बेगि हरो, हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट, होय हमारो ।।

अतुलित बल के स्वामी रामभक्त हनुमानजी को  कौन नहीं जानता ?
हनुमानजी अपने आराध्य, श्री राम के इशारे पर किसी भी कार्य को, किसी भी समय करने हेतु, सदैव तत्पर रहते थे ।
अतुलित बल से परिपूर्ण होने के बावजूद, कभी निर्बल लोगों को सताया नहीं ।
अपने प्रभु / आराध्य की भक्ति और सेवा कैसे की जाती है, हनुमानजी इसके सर्वोत्तम उदाहरण हैं।
सिर्फ़ हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी प्रसन्न नहीं होते। उनकी कृपा पाने के लिए उनके जैसा भक्त और सेवक बनना पड़ता है ।

आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-१५/ ०३ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, मंगलवार “श्री हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा” की पावन मंगल बेला में, हनुमान जैसी भक्ति और आराध्य सेवा के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम” ।

प्रस्तुति 

ललित अग्रवाल  

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech