- कन्याएं (नवदुर्गा ) दुर्गा मां की वेशभूषा में आई । सभी बच्चियां बहुत ही खुश हुई।
बिलासपुर, 16 अप्रैल ,campussamachar.com। चैत्र नवरात्रि ( Chaitra Navratri 2024) के दुर्गा अष्टमी में स्कूल जनपद प्राथमिक शाला जलसो में प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के द्वारा कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम रखा गया । सबसे पहले कन्याओं का पैर धो कर, आलता लगाकर पूजा -अर्चना किया गया । सभी कन्याओं को शैक्षणिक सामग्री ,विशेष उपहार एवं भोजन दिया गया। कन्याएं (नवदुर्गा ) दुर्गा मां की वेशभूषा में आई । सभी बच्चियां बहुत ही खुश हुई।
Chaitra Navratri 2024 : साथ ही लड़कों को भी उनके पसंद के खिलौने उपहार के रूप में दिए गए। जिससे स्कूल के सारे बच्चे प्रसन्नतापूर्वक दुर्गा अष्टमी के महापर्व को मनाया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, विभिन्न संस्कृति एवं त्योहारों से बच्चों को अवगत कराना था। इससे बच्चों की नियमित उपस्थिति हो। हमारे स्कूल में प्रतिवर्ष शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि में कन्याओं का पूजन किया जाता है। साथ सभी बच्चों को अपने अपने अभिभावकगण को 7 मई 2024 को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और बच्चों से नारा लगवाया गया। #नवरात्रिपर्व,
लोकतंत्र की है पहचान
मत मतदाता और मतदान