- प्रातांध्यक्ष म.प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी ने आगे बताया कि कार्यक्रम का रूपरेखा बनाने के लिये संयोजक आस के निर्देशन व सबकी सहमति लेकर आगामी बैठक मैं अंतिम रूप दिया जायेगा।
रायपुर / सक्ति, 13 अप्रैल campussamachar.com, । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तर पर नये प्रांतीय पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण व शिक्षक साथियों को सम्मानित करने शिकसा शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का 12 जून को रायपुर में आयोजन किया गया है।
संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि अवसर पर पंजीकृत शिक्षक को शिकसा शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा। जो सदस्य नही है वो सदस्यता लेकर शामिल हो सकते है। सम्मानित होने वाले की परिचय शिकसा परिचयावली पत्रिका प्रकाशित कर प्रदान किया जायेगा साथ ही सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, मल्टीकलर प्रमाण पत्र, शिकसा डायरी व वार्षिक कैलेन्डर प्रदान किया जायेगा।
प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि हमारी संस्था छ.ग.के साथ राष्ट्रीय पहचान बना लिया है यह संयोजक आस का अथक प्रयास का परिणाम है हमारे शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह कार्यक्रम को भव्य बनाने हमारा पूरा प्रयास है ताकि यह ऐतिहासिक बन सके व हर शिक्षक तक संदेश पहुंचा सके।
#Janjgir Champa News Today : महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने बताया कि आयोजन संयोजक शिवनारायण देवांगन के संयोजन में किया जायेगा। शिकसा परिचयावली के लिये अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, पद, संस्था का नाम, योग्यता, विशेष रूचि/अनुभव, प्राप्त सम्मान, पता, मोबाइल नंबर व फोटो) सेंड करना है शामिल होने वालों को परिचायिका प्रदान किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन ने बताया कि पंजीयन हेतु पंजीयन शुल्क 701रूपये 10 मई तक जमाकर शमिल हो सकते है क्रमानुसार सम्मान प्रदान किया जायेगा सम्मान सीमित शिक्षक को ही प्रदान किया जायेगा।
संगठन मंत्री राधेश्याम कवंर ने बताया कि कार्यक्रम को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनायेंगे सभी ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल कर सहयोग प्रदान कर सके कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था रहेगा। संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि आर्थिक सहयोग शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ खाता क्रमांक 60402846788 बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा जांजगीर IFSC कोड MAHB0001754 में जमा करें या मोबाइल नंबर 9425541664 पर फोन पे कर स्कीन शाट 9425541664 और 7067370013 दोनों नम्बर पर सेंड करें। प्रातांध्यक्ष म.प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी ने आगे बताया कि कार्यक्रम का रूपरेखा बनाने के लिये संयोजक आस के निर्देशन व सबकी सहमति लेकर आगामी बैठक मैं अंतिम रूप दिया जायेगा।
#Janjgir Champa News : इस बैठक में प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार डडसेना, महासचिव डाॅ. बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कवंर, संयुक्त सचिव पुष्पांजलि ठाकुर, सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य व टीकाराम सारथी”हसमुख’ सहसचिव हेमराज निषाद, उषा भट्ट व देवप्रसाद पात्रे, प्रचार मंत्री चन्द्र कुमार चन्द्रा, हरमन कुमार बघेल व ओ.पी. कौशिक, मीडिया प्रभारी दुष्यंत कुमार वर्मा व हरनारायण साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रातांध्यक्ष नीता त्रिपाठी, प्रवक्ता ऋतंभरा कश्यप, प्रचार मंत्री प्रतिभा यादव, संगठन मंत्री बुधनी अजय, कार्य.सदस्य आरती ठाकुर व शकुंतला सहंश, जिलाध्यक्ष जांजगीर विजय कुमार प्रधान, जिलाध्यक्ष कोरबा गीता देवी हिमधर, जिलाध्यक्ष बिलईगढ लोकनाथ ताण्डेय व कोषाध्यक्ष महादेव जायसवाल, जिलाध्यक्ष बिलासपुर दिनेश पाण्डेय व सहसचिव दिनेश कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष कांकेर पुष्पाजंलि ठाकुर, जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी, प्रचार मंत्री शिवकुमार निर्मलकर व जिलाध्यक्ष म.प्र दुर्ग संध्या पाठक सहित कांति यादव, लक्ष्मी शार्दुल, रामेश्वर प्रसाद आदित्य, हेमंत श्रीवास, निशा गुप्ता चौधरी, पवित्रा गुप्ता,प्रतीप अनुसूइया सोरी, ज्योति किरण चंद्राकर, कल्पना देवांगन,माधुरी करसाल, शशिकला ध्रुव, वाकेश्वरी साहू, प्रियंका सिन्हा, शोभा बेंजामिन, सुनीता चौधरी, मधु कारकेल, प्रदीप कुमार पाठक, रेणुका पड़ोती, अनूप कुमार साहू आदि उपस्थित रहे व सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया।