- अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन की बहाली को स्थान देना उचित फैसला ।
- अटेवा के महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि अब बारी मतदाताओ की है कि अपने वोट की ताकत से अपनी पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) वापस लाएं।
लखनऊ , 10 अप्रैल campussamachar.com, । अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। अटेवा के पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme) और निजीकरण की समाप्ति दोनों को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया। जिससे प्रदेश व देश के करोड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है ।
Atewa news today : अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पुरानी पेंशन( Old pension scheme) की बहाली को घोषणा पत्र में स्थान देने से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के भावनाओं का सम्मान हुआ। क्योकि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शिक्षको, कर्मचारियों के लिए जीवन – मरण का प्रश्न बन गया है। वही अग्निवीर योजना जो सेना के निजीकरण की शुरुआत है उसको भी बंद करके स्थाई भर्ती करने की बात कही है यदि अग्निवीर योजना बंद हो जाये तो युवाओं के साथ बहुत बड़ा न्याय होगा। अटेवा ने इस निर्णय का स्वागत किया और सभी राजनीतिक दलों को भी इन विषयो के बारे में सोचना चाहिए।
UP News in hindi : एक बात का विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme) का वादा किया ततप्रश्चात यह देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया और फिर उसी के बाद कई राज्यों में पेंशन बहाल ( Old pension scheme) हुई। व पूरे देश में पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) के मामले पर हलचल तेज हुई।
Lucknow News in hindi : अटेवा के महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि अब बारी मतदाताओ की है कि अपने वोट की ताकत से अपनी पुरानी पेंशन वापस लाएं। जाति, धर्म ,भाषा, क्षेत्र, संप्रदाय व धारा -विचारधारा छोड़कर के अपने बुढ़ापे की लाठी के लिए वोट करे । तब जाकर आपका मुद्दा हल होगा। सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें और मुद्दों पर मतदान करें।