- आज की तिथि
- चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०२/ ०४ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, द्वितीया, बुधवार शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/01/01/02/04 ♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
चैत्र – पहला महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – द्वितीया ( 02 री )
वार/दिन- बुधवार ( 04 था वार/दिन )
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣🌞 0️⃣1️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝0️⃣2️⃣🌞0️⃣4️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
बुद्धम शरणम गच्छामि ।
धम्मम शरणम गच्छामि ।
संघम शरणम गच्छामि ।
✍ जीवन मे सुख, शांति एवं आनन्द चाहिए तो भगवान बुद्ध के तीनों ध्येय वाक्यों पर अमल करना चाहिए ।
✍ प्रथम – बुद्धि की शरण मे जाओ-यानि कार्य को करने से पहले अवश्य सोचें कि कार्य को करें अथवा न करें ।इससे समाज को कोई नुकसान तो नहीं होगा ।
✍द्वितीय- धर्म (कर्तव्य) के अनुसार कार्य करें (जैसे- राष्ट्र धर्म, मातृ धर्म, पितृ धर्म, पुत्र धर्म आदि)।
✍ तृतीय- सामाजिक उत्थान एवम श्रेष्ठ लक्ष्यों के लिए संगठित हो जाओ। संगठित लोगों से बुराई एवं बुरे लोग हमेशा दूर भागते हैं ।
आज तिथि ५१२६/ ०१-०१-०२/ ०४ युगाब्द ५१२६/ चैत्र शुक्ल पक्ष, द्वितीया, बुधवार की पावन मंगल बेला में, भगवान बुद्ध के ध्येय वाक्यों को जीवन मे उतारने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”।
प्रस्तुति
ललित अग्रवाल